देवली: चोर गैंग का पर्दाफाश,4 बदमाश को दूनी पुलिस ने किया गिरफ्तार,18 वारदातें स्वीकारी, पूछताछ में अभी और भी खुलासें होंगे
Deoli, Tonk | Jul 19, 2024 दूनी पुलिस ने शुक्रवार को चोर गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने करीब 18 वारदातें स्वीकारी है। थाना प्रभारी सरवर खान ने बताया कि पुलिस ने सुरेश उर्फ किसना पुत्र जगदीश मोग्या निवासी जलसीना, श्योराज उर्फ सोराज बावरी मोग्या निवासी मजोला ढाणी थाना मालपुरा, किशोर पुत्र जगदीश मोग्या निवासी जलसीना एवं गणेश है।