सुमेरपुर: जालौर चौराहे पर टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, सुमेरपुर शिवगंज की दमकलों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
Sumerpur, Pali | Dec 10, 2025 सुमेरपुर के जालौर चौराहे पर टायर के गोदाम में भीषण आग लगी करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर सुमेरपुर शिवगंज की दोनो दमकलों ने पाया काबू,गोदाम मालिक रमेश कुमार नागर ने बुधवार करीब 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि टायर के गोदाम अचानक भीषण आग लगने से करीब 1 लख रुपए का नुकसान की आशंका है वही दमकल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टला