टाटीझरिया के सिझुआ झरना मेले का आनंद लेने पहुंचे सैलानी, दूधिया जलप्रपात और पहाड़ियों ने मोहा मन। सरना झील आदिवासी मेला समिति की ओर से टाटीझरिया के प्रसिद्ध सिझुआ झरना में उत्साहपूर्वक मेले का आयोजन किया गया। प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज इस स्थल पर आयोजित मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि खैरा पंचायत की मुखिया कुमारी माधुरी, पंचायत समिति सदस्य विनय आदि ने किया।