आगरा: नरीपुरा में परचून की दुकान में लगी आग, गोदाम में खड़ी दो कारें हुईं स्वाहा, लाखों रुपए के नुकसान की आशंका
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के नरीपुरा में एक परचूनी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग दुकान से गोदाम तक फैल गई, जहां खड़ी दो कारें भी उसकी चपेट में आकर जलकर खाक हो गईं। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।