प्रयागराज माघ मेला 2026 में संत समाज के दखल को लेकर प्रयागवाल समाज में गहरा आक्रोश है। प्रयागवाल महासभा 2 दिन से धरने पर बैठे है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे मेला का बहिष्कार करेंगे। प्रयागवाल समाज का कहना है कि वे युगों से माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों की सेवा करते आ रहे हैं, उनका यह अधिकार है