सुमेरपुर: भारत-पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए नागरिक सुरक्षा के लिए एसडीएम के निर्देश पर सुमेरपुर शहर पूरी रात रहा ब्लैक आउट
Sumerpur, Pali | May 10, 2025 भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव वह युद्ध को लेकर नागरिक सुरक्षा को लेकर सुमेरपुर शहर पूरी रात रहा ब्लैकआउट,वही उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार के निर्देश पर शहर में शुक्रवार शाम लाउडस्पीकर से अलाउंस करवा दिया गया था कि सायरन बजते ही ब्लैकआउट चालू हो जाएगा और रात 8:00 बजे से सवेरे 4:00 बजे तक ब्लैक आउट रहा हालांकि पुलिसकर्मी हर चौराहे पर नजर आए।