बीकापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे के अंदर साड़ी के सहारे लटकता मिला, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरो राघव पुर मजरे बासूपुर की है जहां पर बृहस्पतिवार की दोपहर में संजू पत्नी प्रमोद विश्वकर्मा 32 वर्ष ने घर के अंदर छत के कुढे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बृहस्पतिवार को घटित घटना के समय पति खेत में आलू की सिंचाई करने गया था। और बच्चे विद्यालय गए थे ।मृतका के दो पुत्र व दो पुत्रियां है।