करेरा: सिरसौद ग्राम के राम जानकी मंदिर में विवाह पंचमी पर राम विवाह की तैयारियां जोरों पर, सोमवार को मंडप की रस्में
करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसौद में राम जानकी मंदिर पर विवाह पंचमी पर राम विवाह होना है जिसकी तैयारियां चल रही है आज सोमवार को मंडप है मंडप की रस्में निभाई जा रही है सभी ग्रामीणों को आज मंडप के दिन कडी,चावल,बरा,पापड़,खीचला और चूल्हे की रोटी खिलाई जा रही है राम विवाह कल मंगलवार को होगा जिसमें 1 लाख लोगों का भंडारा होगा और विवाह सम्पन्न होगा