बोधगया के तेरगर मंदिर में 10 दिवसीय 40वां काग्यू मोनलम पूजा शुरू है ।पूजा के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 9 बजे कई देशों से आए बौद्ध भिक्षु,भिक्षुणी और श्रद्धालु शामिल हो रहे है। काग्यू परंपरा के संस्थापक प्रथम करमापा दूसुम खेंपा का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया।पूजा के दौरान हजारों बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु सामूहिक प्रार्थना की।