सरधना: भूमि टोल प्लाजा से भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ता गांव शोरम में आयोजित सर्वखाप पंचायत के लिए रवाना हुए
सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए जहां से सभी लोग भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में गांव शोरूम में होने वाली सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में शामिल होने के लिए गाड़ियों द्वारा रवाना हुए इस बीच काफी देर तक टोल की दो लाइन टोल फ्री होकर चली,