बरकागाँव: निर्देशक ने एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का दौरा किया, नई सुविधाओं का उद्घाटन
निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव ने एनएमएल पकरी-बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का तीन दिवसीय व्यापक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य परियोजना की प्रगति की समीक्षा के साथ नई सुविधाओं को चालू करने व कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना था। दौरे की शुरुआत शनिवार शाम को सिकरी टाउनशिप में अवसंरचना कार्यों की विस्तृत समीक्षा के साथ हुई। निदेशक (ईंधन) ने क्षेत्रीय का