बेगुं: बेगू उपखंड क्षेत्र के गलाईयो की झोपड़ियों में कृषि कार्य करते समय मधुमक्खियों के हमले से 45 वर्षीय किसान की हुई मौत
बेगू उपखंड क्षेत्र के गलाईयो की झोपड़िया में कृषि कार्य करते समय 45 वर्षीय किसान की हुई मौत दो महिलाएं हुई घायल सोमवार सुबह 11:00 बजे मिली जानकारी। बेगू थाना अधिकारी धर्मराज ने बताया कि गलाईयो की झोपड़िया में कृषि कार्य करते समय मधुमक्खियों हमले से मदन सिंह की हुई मौत एवं धापू देवी, व सायरा बंजारा हुई घायल। सोमवार सुबह 11:00 बेगू एसडीएच में किया गया पीएम।