जम्मू यूनिवर्सिटी (जम्मू) में 22 से 25 जनवरी तक आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग जोनल लीग 2025-26 (नॉर्थ जोन) में सहारनपुर की होनहार खिलाड़ी गुनगुन ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पॉइंट फाइट इवेंट के -32 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जनपद, प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।