जबलपुर: लाइसेंस रद्द होने पर भी हथियार जमा नहीं, धोखाधड़ी में अमित खमरिया की रिमांड अवधि बढ़ी
टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अमित खम्परिया की रिमांड अवधि एक दिन और बढ़ाई गई है। मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां एक दिन की और रिमांड ली गई। पुलिस के अनुसार उसके पास जो हथियार थे उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गये थे और लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी आरोपी ने हथियार जमा नहीं कराए थे