मसलिया: रंगामटिया में एसबीआई का हाईटेक सीएसपी-प्रज्ञा केंद्र शुरू, ग्रामीणों को मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएँ
Masalia, Dumka | Dec 1, 2025 सोमवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया‑मसानजोर पंचायत के रंगामटिया में सोमवार को एसबीआई के हाईटेक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ। रानीघाघर शाखा प्रबंधक रवि रितेश केरकेट्टा और मुखिया वीरेंद्र किस्कु ने फीता काटा। केंद्र में ई‑केवाईसी, पासबुक अपडेट, ऋण सहायता, बड़े लेन‑देन, पेयजल व बैठने की व्यवस्था, तथा रात 8 बजे तक सेवा उपलब्ध होगी। साथ ही प्रज्ञा...