सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार ने रविवार रात 8 बजे नया खरना के जमेदार दास पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराते ₹45000 का जुर्माना ठोंका है। दर्ज मामले में जिक्र है कि JBVNL के निर्देश पर सहायक अभियंता के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने एलटी लाइन में टोंका लगाकर बिजली की चोरी करते पकड़ा था। वहीं पुलिस दर्ज मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की बात कह रही है।