चंदौली: विजयनारायणपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के विजयनारायणपुर के निकट बीते रविवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बलुआ थाना क्षेत्र के तारगांव चकिया निवासी सुनील 21 वर्ष किसी सगे-संबंधी से मिलने जा रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार व अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। घायल जिला अस्पताल में इलाजरत है।