पेटरवार: सियरढांको में जंगली हाथियों ने बाडी में लगा आलू सहित फसल किया क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण।
पेटरवार थाना क्षेत्र खेतको पंचायत के सियरढांकों में जंगली हाथियों ने दस्तक दी और अनिल महतो के बाडी में लगे आलू सहित कई फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी सूचना अनिल महतो ने आज रविवार को सुचना देते हुए बताया कि जोरिया के बगल बाडी मे जीने खाने के लिए आलू व कई तरह के फसल लगाए थे जिसमें जंगली हाथियों ने लगभग तीन क्विंटल आलू सहित फसल रोंद कर बर्बाद कर दिया।