सासनी: सासनी के बाजारों व विभिन्न क्षेत्रों में सपा पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने SIR फॉर्म भरवाने को लेकर किया भ्रमण
Sasni, Hathras | Dec 4, 2025 हाथरस के कस्बा सासनी के बाजारों व मोहल्लों एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम नारायन काके ने कार्यकर्ताओं के साथ SIR फॉर्म भरवाने को लेकर भ्रमण कर आम जनता से बातचीत की। विभिन्न बूथ व विभिन्न क्षेत्रों में SIR फार्म भरवाने को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने आम जनता बातचीत कर हाल जाना और सभी से SIR फॉर्म भरने की अपील की।