थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा के समीप एक शराब के ठेके पर हुए मामूली विवाद के एक स्कार्पियो सवार युवक को अगवा कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घटना ओमेक्स सिटी गेट के पास से शुरू हुई, जिसके बाद पीड़ित को निधिवन नाम की कॉलोनी और अनंतम कॉलोनी ले जाया गया, और आखिरकार उसे पलवल (हरियाणा) स्थित आरोपियों ने अपने गांव ले जाकर पीटा।