सोरांव: गैस टैंकर में रिसाव से मची अफरा-तफरी, अधिकारियों की सतर्कता से टली दुर्घटना
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। थरवई इलाके में बेरुई गांव के पास एक टैंकर से ज्वलनशील प्रोपीलीन गैस का रिसाव हुआ, जिससे लगभग तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। एनएचएआई और अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया और एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।