लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप रविवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है. जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो संख्या जेएच 17एबी 5434 दुमका की ओर से लिट्टीपाड़ा होते हुए घरमपुर की ओर जा रहा था.