खूंटी: लोवा से मेरोमबीर जाने वाली कच्ची सड़क पर ग्रामीणों ने किया श्रमदान
Khunti, Khunti | Nov 29, 2025 लोवा से मेरोमबीर जाने वाले कच्ची सड़क में ग्रामीण ने किया श्रमदान।स्थानीय ग्रामीण बताया कि वर्तमान और निवर्तमान विधायक को मामले को लेकर लिखित आवेदन सोप जा चुका है इसके बावजूद गंभीर समस्या का हल नहीं निकल सका।