कामडारा: खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव दीपक कुमार ने कामडारा में पीडीएस दुकान और गोदाम का निरीक्षण किया, आवश्यक दिशानिर्देश दिए
Kamdara, Gumla | Nov 11, 2025 झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव दीपक कुमार आज मंगलवार को कामडारा मे पीडीएस दुकान और एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किये।वहीं जांच के उपरांत सचिव ने पीडीएस दुकानदार एफसीआई गोदाम के कर्मियों को अनाज के रख रखाव को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये।इस दौरान गुमला डीएसओ, कामडारा सीओ सहित गोदाम के सभी कर्मचारी मौजूद थे।