मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत बोरास में मां नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से रेत घाट पर दुकान जो लगीहुई है उसके पास जलस्तर पहुंच गया गुरुवार शाम को हमने जाकर जानकारी लिए है और जलस्तर बड़ा तो और दुकानों के पास पहुंच सकता है मां नर्मदा का पानी दुकानदार सतर्क है हमने जानकारी लिए है।