शहर में अनोखा विरोध: प्रेम विवाह करने पर परिजनों ने निकाली युवती के पुतले की अर्थी
शुक्रवार दोपहर12:बजेके लगभग कोतवाली थाना क्षेत्र के नजदीक चुनाव वाली गली में रहने वाले कुशवाहा परिवार ने ठीक उसे तरीके से अर्थी सजाई जैसे परिवार मे किसी सदस्य की मौत हो गई हो अर्थी सजाकर उसमे आते घास कपड़ा और अन्य चीजों से पुतला तैयार किया पूरे विधि विधान से अर्थी को धपलों के साथ शहर के मुख्य मार्गो से निकाल गया ।