ग्राम गिरधारी की ठार के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गलपुरा निवासी 35 वर्षीय जय श्रीराम के सिर और शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) हो रहा था, जिससे उसकी जान पर बन आई थी। सूचना पर पहुँची 108 एंबुलेंस के ईएमटी मोहम्मद इब्राहिम और पायलट सर्वेश कुमार युवक के लिए 'देवदूत' साबित हुए।