भभुआ: कुदरा हाईवे के पास खड़ी ट्रक में दूसरी ट्रक ने मारी टक्कर, चालक घायल, सदर से रेफर
Bhabua, Kaimur | Dec 14, 2025 कुदरा हाईवे के पास खड़ी ट्रक में दूसरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जो यह घटना रविवार सुबह 8:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बालेसर थाना क्षेत्र अगुलई निवासी शोभा राम का 30 वर्षीय पुत्र प्रेमा राम बताया जाता है। घायल चालक ने बताया कि झारखंड से ट्रक पर लोहा लोड कर राजस्थान के लिए जा रहा था।