रामनगर के ढिकुली क्षेत्र मे बने रिसोर्ट की गंदगी का पानी रोड मे आने से ग्रामीणों का रहना दुसबार हो गया है,ग्रामीण मोहमद नफिस ने दिन गुरुवार को 4 बजे बताया रिसोर्ट लीला विलास की गंदगी का पानी सड़क मे बहने से गांव मे लोगो का परेशान हो गये है और रिसोर्ट की गंदगी सड़क मे आ रही है जिससे बदबू फैल रही है स्थानीय प्रसाशन से उक्त रिसोर्ट मे कार्यवाही करने करी माँग।