चकिया: भीषमपुर में स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट ने आदिवासी बच्चों में स्वेटर का वितरण किया
चकिया स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट,संस्था के संरक्षक सतीश जिंदल जी क़े सहयोग से आज गुरुवार शाम 04 बजे चकिया स्थित भीषमपुर गांव क़े आदिवासी बच्चों को कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किया गया l इस दौरान संस्थान के उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया की संस्थान द्वारा लगातर लोगों व बच्चो की मदद के लिये आगे भी ऐसे आयोजन करता रहेगा।