कुपवी: कुपवी में ऐतिहासिक और पारंपरिक बिशु मेले के लिए विभिन्न स्थानों से व्यापारी लोग कर रहे हैं खूब खरीदारी
Kupvi, Shimla | Apr 27, 2025 कुपवी में एतिहासिक व पारम्परिक बिशु मेले के लिए विभिन्न स्थानों से व्यापारी पहुँच चुके हैं। यहाँ पर हर साल यह एतिहासिक व पारम्परिक बिशु मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के लोग आकर खुब खरीदारी करते हैं। वहीं आज रविवार को भी विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने मेले में खुब खरीदारी की।