हुज़ूर: रीवा के डिहिया गांव में सियार का आतंक, हमले में घायल बुजुर्ग महिला की मौत
रीवा शहर के सटे गांव में इन दिनों जंगली जानवर सियार का आतंक है। गांव की बुजुर्ग महिला सहित मासूम बच्चे और मवेशी सियार के हमले का शिकार हो चुके हैं। जिसमें घायल बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। आज बताया गया है कि बुजुर्ग महिला पर हमले की यह घटना तकरीबन एक माह पूर्व की है। जहां घर के बाहर बैठी महिला पर सियार ने अचानक से हमला कर दिया था।