लोअर बसाल में हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में विजय कुमार की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दु:खद घटना के बाद मंगलवार दोपहर कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा मृतक के घर पहुंचे और शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक ने परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत भी प्रदान की। विवेक शर्मा ने कहा कि विजय कुमार परिवार का जिम्मेदार बेटा था ।