देहा: देहा घोडना सड़क मार्ग पर घोडना के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग थे सवार, कोई हताहत नहीं
Deha, Shimla | Apr 13, 2024 उप तहसील देहा के अंतर्गत शनिवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार देहा घोडना सड़क मार्ग पर घोडना के समीप यह हादसा पेश आया। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे, जो की पूरी तरह से सुरक्षित है।