लखनौर: लखनौर गांव निवासी अपहरण मामले के फरार आरोपी के घर की दीवार पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
लखनौर थाना क्षेत्र के लखनौर गांव में अपहरण मामले में नामजद फरार आरोपित के घर की दीवार पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। शनिवार को ढोल नगाड़े के साथ पुलिस आरोपी के घर पहंची। उन्होंने आरोपित के घर की दीवार पर इश्तेहार चस्पाया।