देवरिया से बड़ी खबर—जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताज़ा मामला नगर के दानवपुर वार्ड नंबर 04 का है, जहाँ भारतीय वायुसेना में सूबेदार नायक पद पर तैनात रामकृपाल यादव के सूने घर पर चोरों ने धावा बोल दिया।जानकारी के मुताबिक परिवार 3 दिसंबर को रुद्रपुर के मांगा कोडर गाँव में रिश्तेदारी की शादी में गया था।