जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर चौकी क्षेत्र में कार को ट्रक ने टक्कर मारी दी,जिससे कार क्षति ग्रस्त हो गई और कार में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई,वहीं ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया,लोगों में दौड़कर ट्रक और चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया,माधौगढ़ हिम्मतपुरा से वापस कार सवार भोपाल जा रहे थे,घटना दिन सोमवार समय 5:30 की है।