बिंदकी: बिंदकी कस्बे के तहसील में दिव्यांग ने आवास के लिए दिए गए जमीन के कागजात की मांग उप जिलाधिकारी से की
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में शनिवार को दिन में 1 बजे दिव्यांग कल्लू कुमार पुत्र बाबू राम निवासी अरईपुर घेरवा खजुहा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर पहुंचे। दिव्यांग ने उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका अग्रवाल को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि उसे आवास के लिए एक बिस्वा जमीन दी गई थी लेकिन आज तक कागजात नहीं दिए गए। लगातार 2 वर्ष से परेशान है।