हनुमानगढ़: जिले में सर्दी बढ़ने से घने कोहरे ने घटाई विजिबिलिटी, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज, आने वाले दिनों में बढ़ेगी और सर्दी
हनुमानगढ़ जिले में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सुबह 11:00 तक घना कोहरा छाया रहा जबकि ग्रामीण इलाकों में धुंध और भी अधिक थी। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसके बुधवार को 8 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना है। सर्दी और कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गयी।