मेरठ: सिविल लाइंस क्षेत्र में बैनामे को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा, SSP ऑफिस के बाहर महिला को घेरा, 112 पर कॉल करते ही आरोपी फरार
Meerut, Meerut | Nov 17, 2025 मेरठ के SSP ऑफिस के बाहर सोमवार दोपहर फिल्मी अंदाज़ में हंगामा खड़ा हो गया, जब मुरादाबाद से बैनामा कराने आई महिला को उसके ससुराल पक्ष ने घेर लिया। हालात बिगड़ते देख महिला ने मौके पर ही 112 नंबर पर कॉल किया, लेकिन पुलिस पहुंचती उससे पहले ही आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गए। बाद में थाने पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता कराया गया।