राजीविका झाँसी की रानी क्लस्टर संगठन में आम सभा का आयोजन सरेडी मे हुआ। जिला झालावाड़ राजीविका अंतर्गत झाँसी की रानी महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड की आज आम सभा का आयोजन किया गया। साथ में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विनोद , CLF कार्यकारणी OBS द्वारा सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलित किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।