सांगानेर: जयपुर की सब्जी मंडियों में टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, शहर में आसमान छूते भाव, ₹80 से ₹100 किलो तक बिक रहे लाल टमाटर
राजस्थान की सब्जी मंडियों में लाल रहने वाले टमाटर के भाव इन दोनों आसमान छू रहे है। पिछले कुछ दिनों से टमाटर के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वही जयपुर शहर की लाल कोठी स्थित सब्जी मंडी में ₹80 से लेकर ₹100 किलो तक लाल टमाटर बिके,वही टमाटर खरीदने वाले ग्राहक बोलते हैं कि पहले वह 2 किलो टमाटर रोजाना लेकर जाते थे लेकिन अब आधा किलो ही लेकर जा रहे है