भरतकूप के रौली कल्याणपुर के पास बीते शुक्रवार की दोपहर 3 बजे पिकअप की टक्कर से बाइक सवार रामकुमार ,पत्नी भूरी,और पुत्र इंदल निवासीगण छतरपुर म०प्र० की मौत हो गई। तीनों बाइक से चित्रकूट दर्शन करके वापस छतरपुर जा रहे थे, तभी भरतकूप के रौली कल्याणपुर के पापस यह हादसा हो गया। वहीं पुलिस ने आज शनिवार की दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय में तीनों शवों का पीएम कराया है।