गोरखपुर: डॉक्टर ने ऑनलाइन देखा मरीज, फीस के लिए स्कैनर भेजते ही खाते से निकले ₹2.5 लाख, साइबर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर पूर्वी के रहने वाले डॉ० जितेंद्र श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने शिकायत करके बताया की मैं ऑनलाइन मैरिज देखता हूं और दवाई लिखता हूं,08 सितंबर को मोबाइल पर एक व्यक्ति ने मरीज बनकर ऑनलाइन परामर्श लिया।और फीस भेजने के लिए स्कैनर मांगा,फिर मैने उसके वाट्सप पर स्कैनर भेजा,और थोड़ी देर में मेरे खाते से ढाई लाख रुपये कट गए,