रामसनेही घाट: भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर टडिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, एक युवक की हुई मौत व दो युवक हुए घायल
भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर टडिया गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी। एक युवक की मौत। दो युवक गंभीर रूप से घायल। घटना सोमवार की रात करीब 9:30 बजे की है कैसरगंज निवासी सुनील गांव के ही उमेश और मिथुन के साथ भिटरिया जा रहे थे तभी बाइक असंतुलित होकर नाले में गिर गई।जिसमें सुनील की मौत हो गई। उमेश और मिथुन का इलाज सीएचसी रामसनेहीघाट में किया जा रहा।