ताखा: भागवत कथा के भंडारे में गए व्यापारी की कार के शीशे चकनाचूर, जान से मारने की धमकी, पुलिस को दी गई तहरीर
*भागवत कथा के भंडारे में गए व्यापारी की कार के शीशे चकनाचूर, जान से मारने की धमकी, पुलिस को दी गई तहरीर* आपको बताए चले थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला खांड़े में शनिवार शाम एक सर्राफा व्यापारी पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला करने और गाड़ी में तोड़फोड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।