गजरौला में गाजे‑बाजे के साथ धूमधाम से नगर कीर्तन निकाला गया। गुरु पर्व के मौके पर चौपला स्थित गुरुद्वारे से शुरू हुआ यह कीर्तन, शबद‑कीर्तन और अखंड पाठ के साथ सारा शहर रोशन कर रहा है। रागी जत्थे की मधुर आवाज़ और गुरुद्वारे की लंगर व्यवस्था ने सभी को भक्ति में डुबो दिया। इस भव्य शोभा को देखकर लगता है कि गजरौला की गलियों में सच‑मुच गाजे‑बाजे की गूँज है।