बाढ़: बनारसी घाट महारानी स्थान के पास बना लाखों का शौचालय जर्जर, लोग परेशान
Barh, Patna | Nov 11, 2025 बाढ़ के बनारसी घाट महारानी स्थान के पास वार्ड संख्या 15 में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर परिषद् के द्वारा लाखों रुपए की लागत से दो मंजिला सामुदायिक शौचालय भवन का निर्माण कराया गया था। 7 लाख 73 हजार 264 रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया गया था, जिसकी स्थिति अब जर्जर हो चुकी है। लोगों ने 3 बजे बताया कि इसका देख रेख करने वाला कोई नहीं है।