गड़हनी नगर पंचायत के गोला बाजार पर शुक्रवार शाम 6 बजे दुकानदारों ने एक बैठक मो इमरान अहमद के अध्यक्षता में किया। बैठक में चरपोखरी थानाध्यक्ष व गड़हनी थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। दुकानदारों ने मांग किया कि सभी उजाड़े गए दुकानदारों को वेंडर जोन बनाकर जगह दिया जाए जिससे रोजगार शुरू हो सके।वहीं थानाध्यक्ष ने हटाए गए जमीन पर दुकान नहीं लगाने की बात कहा।