बल्देवगढ़ चौपरा मोहल्ला के पास एक ई रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें पांच यात्री सवार थे।उक्त ई रिक्शा लखेरी की ओर से बल्देवगढ़ की ओर आ रहा था।तभी टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग चौपरा मोहल्ला के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा ई-रिक्शा को उठाकर सीधा किया गया।और उसमें सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया।घटना में यात्री बाल बाल बच गए।